Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरों के खिलाफ डिस्कॉम का बड़ा ऑपरेशन, दर्जनों जगह बिजली चोरी पकड़ी


नागौर, सीकर, झुंझुनू, चित्तौड़ और बांसवाड़ा में चला ऑपरेशन
एमडी वी.एस. भाटी खुद रेड में हुए शामिल
7 ट्रांसफार्मर जब्त, दर्जनों जगह बिजली चोरी पकड़ी

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना काल की खामोशी के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एक बार फिर बिजली चोरों पर धावा बोला है। निगम ने पांच जिलों में बड़ा ऑपरेशन चला कर दर्जनों जगह बिजली चोरी पकड़ी। एमडी वी.एस. भाटी खुद नागौर जिले की रेड़ में शामिल हुए। डिस्कॉम के सैकड़ो अफसर और कर्मचारी अलसुबह रेड मारने पहुंचे तो हड़कम्प मच गया।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोनाकाल में लगातार बिजली चोरी की जानकारी लगातार मिल रही थी। इस पर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के खिलाफ ऑपरेशन के विशेष ग्रुप का गठन किया। इसका नेतृत्व खुद एमडी भाटी ने किया। विशेष ग्रुप ने डिस्कॉम के उन पांच जिलों को चिन्हित किया जहां 10 प्रतिशत से ज्यादा छीजत और चोरी थी। बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई। डिस्कॉम बिजली चोरी के मामले में मेड़ता से दो, मूंडवा से दो, खींवसर से दो, तथा सांजू से एक ट्रांसफार्मर सहित कुल 7 ट्रांसफार्मर जब्त किए।

भाटी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मेड़ता के नोखा चांदवाता मैं बिजली चोर द्वारा पिकअप में ट्रांसफार्मर रखकर बिजली चोरी की जा रही थी। जब डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पिकअप को मौके से भगा ले गया। पुलिस जाब्ते और डिस्कॉम टीम ने पीछा किया तो वह ट्रांसफार्मर सहित पिकअप को थोड़ी दूर आगे खेत में छोड़कर भाग गया। डिस्कॉम टीम द्वारा ट्रांसफार्मर व पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सीकर, झुंझुनू, चितौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भी ऑफिसर्स, इंजीनियर्स और कार्मिकों की टीम ने अलसुबह धावा बोला। यहां भी बड़ी संख्या में बिजली चोरियां पकड़ी गई है। डिस्कॉम टीमें सुबह से शाम तक कार्यवाही में जुटी रही। देर शाम तक कार्यवाही का आकलन जारी था। डिस्कॉम इस साल शुरू किए गए अभियान में अधिकतम छीजत को 10 प्रतिशत से कम लाने की तैयारी कर रहा है।

नागौर जिलें में कार्यवाही के दौरान नागौर अधीक्षण अभियंता श्री आरबी सिंह, टीए टू एमडी श्री प्रशांत पंवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

नागौर पर विशेष नजर

उन्होंने बताया कि नागौर जिले की विद्युत छीजत में पिछले एक वर्ष में लगभग 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ पिछले दो साल में सघन विद्युत सतर्कता जांच अभियान चलाए गए जिसमें कुल 1 लाख 33 हजार 404 विद्युत चोरी के मामले पाए गए। इनका कुल राजस्व निर्धारण 307.64 करोड़ रहा। इसमें से 53,649 विद्युत चोरी के मामले विशेष सतर्कता जांच अभियान के अन्तर्गत पाए गए है। गत दो वर्षो के दौरान डिस्कॉम क्षेत्र में 589 अवैध ट्रांसफार्मर मौके से हटाए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ