Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर एक एवं दो जुलाई को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दिव्यांगों को निःशुल्क सहायता उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हीकरण शिविर एक एवं दो जुलाई को आयोजित होंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि दिव्यांगों को निःशुल्क सहायता उपकरण प्रदान करने के लिए 2 चरणों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। कोरोना गाइडलाईन के अनुसार ये शिविर एक एवं 2 जुलाई को आयोजित होंगे। इनमें सहायता उपकरण के लिए दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया जाएगा। सहायता उपकरणों के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सीएसआर फण्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में एक जुलाई तथा राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन्स में 2 जुलाई को शिविर आयोजित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ