Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर व्यापारिक महासंघ की जिला प्रशासन से मांग दुकानों में आग लगने की करवाएं जांच


श्री अजमेर व्यापारिक महासंध की मांग सदर बाजार एवं पड़ाव दुकानदारों को मिले मुआवजा

अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पड़ाव क्षेत्र की दुकान में आग लगने की एवं पूर्व में सदर बाजार मूंदडी मौहल्ला स्थित कॉस्मेटिक की थोक व्यवसाय की तीन मंजिला दुकान हर्षिता फैन्सी स्टोर में लगी आग की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने की जिला प्रशासन से मांग की है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षका कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश टांक, महासचिव रमेश लालवानी, प्रदीप अग्रवाल, अंकित बंसल, महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, अशोक दल्हानी मामा, मितेश निचानी, विजय निचानी, राजेश गोयल, देवकिशन आडवानी, बंटी भार्गव, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी सहित महासंघ के पदाधिकारियों ने दोनो आग की घटनाओं को अत्यन्त दुखद बताते हुए अजमेर के जिला प्रशासन जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से मांग की है कि उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाकर पीड़ितों को मुआवजा एवं आग के कारणो का पता लगाया जाये। महासंघ के नीरज नन्दा तथा अन्य ने बताया कि पिछले लगभग डेड साल एवं वर्तमान लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए पीढित व्यापारीयों के परिवारों को कम से कम पच्चीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता शीघ्र से शीघ्र प्रभाव से प्रदान करने की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ