Ticker

6/recent/ticker-posts

आगामी गाइडलाइन में रात्रि 9 बजे से लगाया जाये कर्फ्यू : कालीचरणदास खंडेलवाल


अनलाॅक की अल्प अवधि के कारण हो रही अफरा तफरी लोग एक साथ उमड़ रहे हैं बाजारों में : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ

अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के माध्यम से महासंघ केपदाधिकारियों द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और निरन्जन आर्य प्रमुख शासन सचिव से मांग की है कि आगामी 08 जून तक समाप्त होने वाले लाॅकडाउन के पश्चात की गाइडलाइन में बाजारो के संचालन खोलने का समय सुबह से रात्रि 08 बजे तक का रखा जाना चाहिये और रात्रि में 09 बजे बाद कर्फ्यू लगाया जाना चाहिये।

महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, अशोक मुदगल, ओम प्रकाश टांक, प्रदीप कुमार अग्रवाल, देवकिशन आडवानी, संजीव खण्डेलवाल, अंकित बंसल, मानमल गोयल, राजेश गोयल, गोविन्द लालवानी, रवि आडवानी, दिनेश यादव, गुल छत्तानी, सरदार बलजीत सिंह वालिया, राजकुमार कलवानी, देवेन्द्र जादम, बन्टी भार्गव, आशीष शर्मा, अनिल मित्तल, रणवीर सैनी, घनश्याम पंचोली, सुरेश तम्बोली, कमल अभिचन्दानी, राजेन्द्र मूरजानी, बलबीर सिंह, श्याम सुन्दर सोनी, रमेश चेलानी, नीरज नन्दा, सरदार दिलीप सिंह, सागर मीणा, नवीन कच्छावा, नितिन सिंह, नीरज मेधवंशी, त्रिवेन्द्रम पाठक सहित अन्य ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के मुख्य शासन सचिव निरंजन आर्य को बताया है कि अनलाॅक की अल्प अवधि में अफरा तफरी हो रही है और लोग अपनी जरूरतों के लिए एक साथ उमड़ रहे है। इसलिए अधिक समय मिलने से एक साथ बाजारो में भीड़ नही उमड़ेगी।

महासंघ के पदाधिकारियों ने लाॅकडाउन के पश्चात व्यापारियों को रात्रि में लाॅकडाउन कर्फ्यू लगाकर रात्रि में 08 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। महासंघ के पदाधिकारियों ने पिछले दिनो की तरह की ही नीति अपनाकर जो व्यवसाय करने वाले कोविड-19 के नियमो का पालन नहीं करते हैं केवल उनके विरुद्ध ही कानूनी कार्यवाही चालान, सीज करना और अन्य कार्यवाही करने की नीति अपनाकर अन्य को राहत प्रदान करने की मांग की गई है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ