Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 : अजमेर जिले में 34 हजार डोज का उपभोग एक ही दिन में, 141 केंद्रों पर किया गया टीकाकरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिले मे जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य समस्त विभागों के सहयोग से गुरुवार को कोविड-19 का टीकाकरण जिले के 141 केन्द्रो पर किया गया। जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली नगर, पंचशील, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील तथा जिला चिकित्सालय केकडी पर देर रात तक शत प्रतिशत उपयोग होने तक कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने स्वयं देर रात तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील नगर एवं वैशाली नगर पर उपस्थित रहकर कोविड-19 का टीकाकरण करवाया।

राज्य स्तर से अजमेर जिले को 34000 डोज प्राप्त हुए थे, जिनका एक ही दिन में शत प्रतिशत उपभोग कर लिया गया है। इस प्रकार अजमेर जिला राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा है।

इस अभियान में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जनता का पूर्ण सहयोग चिकित्सा विभाग को प्राप्त हुआ। उपरोक्त सभी के सहयोग से अजमेर जिले लाभार्थियों को टीकाकृत कर लाभान्वित किया गया एवं आमजन से अपील है कि जल्द से जल्द वैक्सिनेशन करवाकर कोविड महामारी से अपने आपको सुरक्षित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ