जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौ.हा.बोर्ड सेक्टर 16 स्थित में पूज्य सिंधी पंचायत भवन में बुधवार को दक्षिण वार्ड संख्या 18 के पार्षद विक्रम सिंह पंवार एंव पूज्य सिंधी पंचायत के सयुक्त तत्वाधान में कोरोना टिकाकरण शिविर लगवाया गया। जिसमे 45+ उम्र के कई लोगो को कोविशील्ड व कोवैक्सीन का डोज लगाया गया। कार्यक्रम में जोधपुर दक्षिण महापौर वनिता सेठ द्वारा चिकित्सकों का समान किया गया।
इस मौके पर सेंटल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, पूर्व पार्षद गिरीश माथुर, भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, पार्षद महेश परिहार, नरेंद्र फितानी, सुमन सेन, हेमू जान्यानी, रमेश झामनानी, किशोर चंगुलानी, भानु सत्यानी, सुमित पंवार, प्रदीप कोटवानी, योगेश चंगुलानी, हनवंत सिहं पंवार,प्रतीक व्यास,जनार्दन सिंह,कुणाल शर्मा, कार्तिक गॉड, अनुराग सोलंकी, अखिलेश मेहता आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ