Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी से मुखिया को खोने वाले परिवारों को मिलेगी सहायता


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी के कारण मुखिया की मृत्यु होने पर परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर के दृष्टिगत कोविड-19 के कारण मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में निराश्रित एवं असहाय परिवार को राहत प्रदान करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र अजमेर में अनाथ बालक-बालिकाओं एवं विधवा महिलाओं को चिन्हित कर राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के दौरान परिवारों के मुखिया की मृत्यु हुई थी। उनके परिवार के विधवा महिलाओं, निराश्रित, असहाय, अनाथ बालक एवं बालिकाओं को चिन्हित किया जाएगा। उन्हें डे-एनयूएलएम योजना के अंतर्गत संचालित स्थाई आश्रय स्थलों में निःशुल्क आश्रय उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही निकाय द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन निःशुल्क भोजन दिया जाएगा। चिन्हित विधवा महिलाओं के लिए डे-एनयूएलएम योजना के एसएम एण्ड आईडी घटक के तहत स्वंय सहायता समूहों का गठन कर उनका प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन करके रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए बैंक द्वारा ऋण दिलवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की चिन्हित महिलाओं में से कुछ महिलाएं पथ विक्रेता के रूप में व्यवसाय करती है। उन्हें वेंडिंग कार्ड जारी कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत अनुदानित ऋण एवं वेंडिंग मार्केट में व्यवसाय के लिए प्राथमिकता से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। अनाथ बालक-बालिकाओं एवं विधवा महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण जान गंवाने वाले मुखिया के परिवारों की महिलाएं एवं बच्चे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है। शहरी क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आमजन इन विधवा महिलाओं, निराश्रित, असहाय, अनाथ बालक-बालिकाओं को निगम द्वारा संचालित निःशुल्क आश्रय स्थलों में भिजवा सकते है। इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नगर निगम के एनयूएलएम अनुभाग कमरा नम्बी 126 में अथवा दुरभाष नबंर 0145-2429922/7976874643 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ