जोधपुर (AJMER MUSKAN)। राईट ग्रुप व बाबा रामदेव सेवा मंडल की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर10 स्थित मां वैष्णो देवी उद्यान भवन में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्याम कल्याणी ने बताया कि समाजसेवी भगवान कल्याणी की स्म्रति में हुए समारोह में कोरोनाकाल दौरान सेवा देने वाले चिकित्सकों, समाजसेवियों, पुलिस अधिकारियों व सिन्धी समाज के पार्षदों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सूर्यकांता व्यास, महापौर वनिता सेठ, उपमहापौर किशन लढ़ा, पार्षद नरेंद्र फीतानी, पायल जानयानी, सुनील सम्भवानी, अजय सिंह मेड़तिया मुख्य अतिथि रहे। राजू सम्भवानी, निरंजन चौधरी, डॉक्टर एस एस राठौड़, विनीत तिवारी, नेहा तिवारी, मनोज करवानी, दीपक थानवी, बंटी चौधरी, मोहम्मद इमरान, मनोज खटवानी सहित 31 जनों का सम्मान किया गया। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया। सह संयोजक संजय रामनानी ने आभार प्रकट किया। अतिथियों आयोजन समिति द्वारा कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
0 टिप्पणियाँ