अजमेर (AJMER MUSKAN)। हाड़ी रानी महिला बटालियन (आईआर) में कांस्टेबल सामान्य की भर्ती वर्ष 2019 का परीक्षा परिणाम उच्च न्यायलय जयपुर राजस्थान तथा पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जारी किया गया है।
हाड़ी रानी महिला बटालियन की कमाण्डेण्ट ऋचा तोमर ने बताया कि न्यायालय के निर्णय द्वारा एससी वर्ग में 2 पद महिला के रिक्त रखने तथा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिए आंवटित पदों के पश्चात शेष 9 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है। भर्ती प्रक्रिया के लिए गठित चयन बोर्ड के द्वारा समग्र वरियता सूची अनुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर 9 अभ्यर्थियों को कांस्टेबल सामान्य पद के लिए भर्ती प्रक्रिया के अन्तिम चरण में चयन सूची पर लिया गया है। अन्तिम चरण में दस्तावेज, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। चयन सूची पर लिए गए अभ्यर्थियों की सूचना राजस्थान पुलिस की वेबसाईट तथा हाड़ी रानी महिला के बटालियन कमाण्डेंट कार्यालय पर उपलब्ध है। इन अभ्यर्थियों को समस्त मूल दस्तावेज तथा आवश्यक घोषणा पत्रों के साथ 10 रंगीन फोटो एवं दस्तावेजों की दो-दो प्रतियों के साथ 23 जून को प्रातः 9 बजे कमाण्डेंट कार्यालय में उपस्थित होना होगा। कोरोना गाइडलाईन के अनुसार उपस्थित होने से 72 घण्टे पूर्व की नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।
0 टिप्पणियाँ