Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस के जनक मेलविन जोन्स की पुण्य तिथि मनाई


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब के जनक एवं संस्थापक लायन मेलविन जोन्स की पुण्य तिथि मनाते हुए विभिन्न सेवा कार्यो के साथ लायंस के ध्येय वाक्य पीड़ित मानव की सेवा को सार्थक किया । 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल संजय भंडारी के आह्वान पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के द्वारा लायन संतोष पंचोली के सहयोग से कच्ची बस्ती में खाद्य सामग्री एवं कपड़े वितरित किये । इससे पूर्व क्लब सचिव गजेंद्र पंचोली ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें स्मारणजली अर्पित की । लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताया कि लायन दिनेश उषा गुप्ता के सहयोग से 40 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किये ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ