जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 स्थित पारब्रह्मदेव देव मंदिर में पूज्य पारब्रह्मदेव का एक दिवसीय वार्षिक महोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सेवादारी किशोर टेकानी ने बताया कि पारब्रह्म की छड़ी पूजन कर भोग लगाया गया। क्षेत्र के कुछ घरों में छड़ी की परिक्रमा की गई इस । अवसर पर भजनों की प्रस्तुति के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में लेखराज, रामचंद्र साधवानी, नरेश भगत, तुलसी अम्मा, बल्लू भाई, नरेश साधवानी, हरचन्द दरियानी आदि ने सेवा दी।
0 टिप्पणियाँ