Ticker

6/recent/ticker-posts

योग करने से मानव का शारीरिक एवं मानसिक संतुलन उचित बना रहता है - विश्वास पारीक


विश्व योग दिवस सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर मनाया गया 


योग विशेषज्ञ आर्यवीर दल अजमेर जिलाध्यक्ष विश्वास पारीक ने योग निःशुल्क सिखाया   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व योग दिवस के अवसर पर  रविवार को तारागढ़ दुर्ग मार्ग स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग विशेषज्ञ और आर्यवीर दल अजमेर के जिलाध्यक्ष विश्वास पारीक ने योग सिखाते हुए कहा कि योग करने से मानव का शारीरिक और मानसिक संतुलन उचित बना रहता है। विश्वास पारी ने अनेक प्रकार के आसन, मण्डुक आसन, भृामरी, सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनुलोम विलोम सहित अन्य अनेक आसन करवाकर इसके लाभ भी योग कर्ताओ को बताये। 

कार्यक्रम के संयोजक सागर मीणा और सह संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान स्मारक पर प्रातःकालीन योग के आयोजन का अनेक लोगो ने लाभ लिया और योग के लाभ हेतु नियमित योग करने की सबको सीख भी दी। पूर्व पार्षद दुर्गा प्रसाद शर्मा ओर अजयमेरू सेवा समिति के सचिव तरूण वर्मा ने बताया कि देश के महापुरूषो, वीरो और शहीदों के स्मारको पर इस प्रकार के आयोजनो का उद्देश्य नई पीढ़ी को महापुरूषो के जीवन से प्रेरणा लेन की आवश्यकता बताया। अजयमेरू सेवा समिति के दुर्गा प्रसाद शर्मा, सचिव तरूण वर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, छगन भाई पटेल, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा सहित अन्य ने निःशुल्क योग प्रशिक्षण में सेवाऐ प्रदान की। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कुमावत, राजेश भडाणा, सुरेश तम्बोली, गोविन्द लालवानी, किशोर टेकवानी, रवि आडवानी तथा अन्य ने समस्त लोगो से अपील की है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस  के अवसर पर योग करने का संकल्प लें और संकल्प लेकर सम्पर्क में आने वालो व परिवारजनो को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ