अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मे एक मात्र प्राचीन और एक मात्र बचे हुए मुख्य कार्यलय राजस्व मंडल के विखंडन को रोकने के लिए सोमवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदधिकारियों द्वारा अजमेर के जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहीत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया।
अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ केे वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र बसंल और महासचिव रमेश लालवानी जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहीत को कहा की अजमेर मे एक ही प्रमुख और महत्वपूर्ण राजस्व मंडल का कार्यलय है। जिसका सरकार द्वारा विखंडन किया जा रहा है । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ विखंडन नही होने देगा । महासंघ के पदधिकारियों ने बताया की सरकार द्वारा अजमेर की अहमियत को समाप्त किया जा रहा है जिसे महासंध नही होने देगा।
श्री अजमेर व्यापारिक के मुख्य सरक्षंक कालीचरण दास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष मानमल गोयल, राजेंद्र सिंह निर्वाण, शैलेंद्र अग्रवाल, महासचिव रमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष् देवकिशन आडवानी, दिनेश यादव, देवेंद्र जादम, रणवीर सैनी, अश्विनी शास्त्री, गुल छतानी, रमेश चेलानी, राजेश गोयल, विजय निचानी, बन्टी भार्गव, ठाकुर मुलानी मोहनलाल खण्डेलवाल तथा अन्य ने राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर के विखंडन को रोकने की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है।
0 टिप्पणियाँ