Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लैक फंगस ग्रसित रोगी का मित्तल हाॅस्पिटल में हुआ ऑपरेशन


कोरोना से जीती पहले जंग, फिर ब्लैक फंगस ने घेरा

डाॅ रचना जैन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में ब्लैक फंगस से ग्रसित कोरोना रोगी का सफल ऑपरेशन किया गया। हाॅस्पिटल की नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ रचना जैन द्वारा किए गए इस आॅपरेशन से एक नया आयाम स्थापित हुआ है। रोगी आॅपरेशन से 15 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुआ था। ठीक होकर हाॅस्पिटल से घर लौटा था कि फिर से ब्लैक फंगस ने घेर लिया।

रोगी के पुत्र ने बताया उनके पिता कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे ही थे कि अगले एक दो दिन में ही उनकी नाक बंद होने लगी। आंख के आसपास सूजन दिखाई देने लगी व उसमें दर्द महसूस होने लगा। उन्हें फिर से रेलवे हाॅस्पिटल ले जाकर दिखाया गया तो उन्हें ब्लैक फंगस का संदिग्ध रोगी बताया गया और शीघ्र ही मित्तल हाॅस्पिटल अथवा अन्य किसी ईएनटी स्पेशियलिस्ट को दिखाने की सलाह दी गई।

रोगी को मित्तल हाॅस्पिटल की ईएनटी स्पेशियलिस्ट डाॅ रचना जैन ने देखा तो जांच में पाया कि रोगी को तुरंत ही आॅपरेशन की आवश्यकता है। डाॅ रचना जैन ने बताया कि रोगी के नाक व आॅंख की अंदरूनी हड्डियां गल चुकी थीं जिससे आॅंख की रोशनी जाने, फंगस दिमाग तक फैलने यहां तक की रोगी की जान जोखिम में पड़ने का अंदेशा बना हुआ था।

डाॅ रचना ने बताया कि उन्होंने बिना कोई समय गंवाए रोगी को भर्ती कर दूरबीन के जरिए आॅपरेशन किया। आॅपरेशन में नाक के अंदरूनी हिस्से से फंगस व खराब हड्डियों को निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि रोगी के फंगस दिमाग के निचले हिस्से व आंख तक भी पहुंच चुकी थी।

उपचार में हाॅस्पिटल के नेफ्रोलाॅजिस्ट डाॅ रणवीरसिंह चौधरी, चेस्ट फिजीशियन डाॅ दीप्ति राठी अरोड़ा, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ गरिमा खिंची, एनेस्थीसियोलाॅजिस्ट डाॅ अनुराग नेलसन, स्टाफ मुकेश पाराशर, हेमा व मुकेश का योगदान रहा । गौरतलब है कि डाॅ रचना जैन जेजे हाॅस्पिटल एवं लीलावती हाॅस्पिटल मुम्बई से प्रशिक्षित हैं।

निदेशक दिलीप मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर को म्यूकोमाइकोसिस( ब्लैक फंगस) रोग के उपचार ले लिए अधिकृत किया है।

ज्ञातव्य है कि जब से ब्लैक फंगस को राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों ने महामारी घोषित किया है इसे लेकर लोग जागरूक हुए हैं। जरा से भी लक्ष्ण दिखाई देने पर रोगी को बड़े शहरों में स्थित हायर स्वास्थ्य सेंटरों के लिए रेफर किया जाने लगा है। ऐसे में अजमेर के मित्तल हाॅस्पिटल में यह सर्जरी सफलता पूर्वक होने पर रोगियों और उनके परिवाजनों ने राहत की सांस ली है।

हाॅस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भी मित्तल हाॅस्पिटल रोगियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल मेें कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। मित्तल हाॅस्पिटल केंद्र व राज्य सरकार एवं रेलवे कर्मचारियों व पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों, ईएसआईसी द्वारा बीमित कर्मचारियों, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सभी टीपीए द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ