Ticker

6/recent/ticker-posts

भूपेन्द्र यादव ने डॉ. शकुंतला किरण मित्तल के निधन पर की शोक संवेदना व्यक्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर के दो दिवसीय प्रवास आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य भूपेन्द्र यादव ने दूसरे दिन दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा के संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, परिचितों, परिवारजनों व अपने मित्रों, से भी मुलाकात की। वे गुरुवार को मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचे जहां निदेशक मनोज मित्तल से मुलाकात की और उन्हें डाॅ शकुंतला किरण मित्तल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। भूपेन्द्र यादव ने डाॅ शकुंतला किरण मित्तल जैसी भाजपा की समर्पित महिला जनप्रतिनिधि को खोने पर दुख व्यक्त किया। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को लेकर निदेशक सुनील मित्तल, डाॅ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल से विचार साझा किए। डाॅ शकुंतला किरण मित्तल के मृदुभाषी, सहज, सरल और सभी के लिए समान भाव स्वभाव रखने की सराहना की। विगत वर्षों में डाॅ शकुन्ता किरण मित्तल द्वारा सक्रिय राजनीतिक जीवन से दूर अध्यात्मिक रुख करने पर भी विचार जाने। सोमलपुर स्थित बाबा बादामशाह के स्थान पर जाकर माथा टेकने की इच्छा भी उन्होंने जाहिर की।  इस दौरान मित्तल आॅर्गेनिक्स के निदेशक सार्थक मित्तल से भी सांसद भूपेन्द्र यादव ने आत्मीय मुलाकात की । यादव ने उन्हें उनके नए स्टार्टअप कंपनी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ