Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा हरदयाल ने आजीवन सरल जीवन में रहकर जीवो का कल्याण किया : महंत अशोक गाफिल


बाबा हरदयाल दरबार में गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ, सुखमनी व जपुजी का पाठ  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में बाबा हरदयाल दरबार ठठेरा क में बाबा हरदयाल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर महंत अशोक गाफिल ने रविवार को प्रातःकाल सुखमनी साहिब और गुरू ग्रंथ साहिब में जपुजी साहिब का पाठ किया गया और अपने सत्संग प्रवचनो में बताया कि सन्तो का जीवन हमेशा से ही जीवों के कल्याण के लिए होता है। महंत अशोक गाफिल ने कहा कि बाबा हरदयाल ने आजीवन सरल जीवन रहकर ही जीवो के कल्याण का कार्य किया।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महंत अशोक गाफिल द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ और जपुजी साहिब के पाठ का श्रवण करवाया गया।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर की ओर से आयोजित बाबा हरदयाल वािर्षकोत्सव में गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास पाठ के अवसर पर महन्त अशोक गाफिल और सन्त स्वामी प्रकाश गाफिल ने सबसे अपने निवास सथान पर धार्मिक पुस्तको को पढने की सीख दी।इस अवसर पर गुरूग्रंथ साहिब का पाठ नित नेम आसा-की-वार और अरदास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, दरबार के नारी भोजवानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, कमल लालवानी सहित अन्य ने प्रतिदिन सुखमनी का पाठ अपने निवास पर करने की अपील की है। पल्लव प्रार्थना के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ