Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में होगी सेना भर्ती रैली, 11 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा भर्ती अभियान


अजमेर, भीलवाड़ा,बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, झालावाड़ जिलों के लिए होगी भर्ती

सेना भर्ती बोर्ड और जिला प्रशासन ने वीसी के जरिए की तैयारियों पर चर्चा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर। सेना भर्ती कार्यालय कोटा की ओर आठ जिलों के लिए भर्ती रैली आगामी 11 जुलाई से 2 अगस्त तक अजमेर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सेना और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

अगले महीने होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर सेना भर्ती कार्यालय कोटा और अजमेर जिला प्रशासन ने आज वीसी के माध्यम से चर्चा की। वीडियो कॉन्फे्रसिंग में निदेशक भर्ती कर्नल जॉयस के. जोसेफ ने बताया कि अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में यह भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा एवं झालावाड़ जिलों के युवाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग स्क्रीनिंग, मास्क, सैनेटाइजर और अन्य उपायों पर अमल किया जाएगा। यहां शारीरिक दक्षता एवं अन्य मापदण्डों की जांच होगी।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर जिला प्रशासन के अधिकारियों का निर्देश दिए कि भर्ती रैली के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, टे्रफिक, भीड़ के एकत्र होने तथा कानून व्यवस्था को लेकर तैयारी रखें। परिवहन विभाग यातायात के साधनों का इंतजाम करें। इसी तरह रैली स्थल पर चिकित्सा, इंटरनेट, भोजन, सफाई, रोशनी, बैरीकेटिंग एवं अन्य व्यवस्थाएं भी शीघ्र पूरी कर ली जाएं।

वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राढ़ौड़, एडीए सचिव किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ