Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर जलापूर्ति : विद्युत आपूर्ति संबंधी शटडाउन, जलापूर्ति रहेगी प्रभावित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बीसलपुर परियोजना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति संबन्धी शटडाउन के कारण जिले में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सी.एल. जाटव ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बीसलपुर परियोजना के इन्टेक एवं थाडोली पम्प हाऊसों पर स्थित विद्युत तन्त्र के संधारण के लिए 8 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इस शटडाउन के साथ विभागीय पाइपलाइनों, पम्प हाऊसेज के संधारण का कार्य भी सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। इनसे अजमेर शहर की 8 जून को सायं होने वाली पेयजल जलापूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसी प्रकार अजमेर, ब्यावर एवं किशनगढ़ शहरी क्षेत्रों में 9 जून को भी पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ