जयपुर (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अजमेर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 45 करोड़ रुपए की लागत से अलग से सर्जरी ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सर्जरी ब्लॉक के लिए 45 करोड़ रुपए की राशि स्मार्ट सिटी परियोजना एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करवाने के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अजमेर मेडिकल कॉलेज में 36 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से 320 बेडेड मेडिसन ब्लॉक, 28 करोड़ रुपए की लागत से 200 बेडेड पीडियाट्रिक्स ब्लॉक, 6 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से 100 बेडेड आइसोलेशन हॉस्पीटल का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इस समय अस्पताल में 1438 बेड पर इन्डोर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। 620 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के बाद अजमेर मेडिकल कॉलेज में कुल 2058 बेड उपलब्ध हो सकेंगे।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अजमेर मेडिकल कॉलेज में अलग से 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से मॉर्चरी ब्लॉक, 6 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से पीजी गर्ल्स हॉस्टल का भी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साथ मल्टी लेवल पाकिर्ंग का निर्माण तथा 85 लाख रुपए की लागत से हीमोडायलेसिस मशीन भी स्थापित की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ