Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विद्युत वितरण निगम : डिस्कॉम ने दी अनुकम्पा नियुक्ति


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 5 मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इनमें से 2 की नियुक्ति कोविड के कारण दिवंगत हुए डिस्कॉमकर्मियों के परिजनों को भी दी गयी है। डिस्कॉम ने 4 मृतक आश्रित को वाणिज्यिक सहायक द्वितीय तथा एक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में नियुक्त किया है। दो साल तक यह कर्मचारी परिवीक्षा पर रहेंगे।

डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी की मंजूरी के बाद आज यह नियुक्ति आदेश जारी किए गए। भाटी ने बताया कि कोरोना के कारण दिवंगत हुए सभी शेष डिस्कॉमकर्मियो के परिजनों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। सचिव एन.एल. राठी ने बताया कि वाणिज्यिक सहायक द्वितीय को फिक्स्ड रेमुनेरशन के रूप में 14,600 रुपयें तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 12,600 रुपयें प्रतिमाह मिलेंगे। इन कर्मचारियों को डिस्कॉम के विभिन्न जिलों में नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ