Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों की सहायता के लिए "देना दान एक मुठ्ठी अनाज" का शुभारंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से भारत विकास परिषद अजयमेरू एक अभियान प्रारंभ किया गया "देना दान एक मुट्ठी अनाज"। शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि निःशुल्क भोजन वितरण सेवा के बाद जिस प्रकार से शहर में से  जरूरतमंद परिवार से संपर्क किया गया उससे लगता है कि अभी कई परिवार ऐसे है जिनको बेरोजगारी के कारण हमारी सहायता की जरूरत है। इन्ही जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से भारत विकास परिषद अजयमेरू एक अभियान प्रारंभ किया गया "देना दान एक मुट्ठी अनाज" इस मे आप अपनी इच्छा अनुसार गेहूँ, आटा, दाले, चावल, आदि दान कर सकते है। आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शहर समंवयक डाक्टर सुरेश गाबा रहे । डाक्टर गाबा ने शाखा द्वारा शुरू किये जा रहे सेवा कार्य के लिए शाखा कि प्रशंसा की एवं कहा कि सभी मानव सेवा हेतु ऐसे कार्य कि आवश्यकता है ।

शाखा संरक्षक सतीश बसंल ने बताया की शहर वासीयों द्वारा दिये गए दान से प्राप्त अनाज शहर में उन जरूरतमंद व बेरोजगारो को उनकी जरूरत के अनुसार प्रत्येक माह तब तक वितरण किया जाएगा जब तक वह पुनः रोजगार प्राप्त करले। दान दाताओ की सूची हर सप्ताह जारी की जाएगी । सहायता प्राप्त करने वालो की कोई फोटो नही खींची जाएगी ना ही उनके नाम उजागर किये जाएंगे । उनकी मात्र संख्या बताई जाएगी। कार्यालय पर सूची देखी जा सकेगी।

शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने बताया कि अनाज दान केसरगंज सीताराम बाजार स्थित राजेन्द्र ट्रेडिंग कम्पनी व  नया बाजार  चौपड में गनेडिवाल कम्पनी पर वहां रखे पात्रो में दे सकते है। अनाज मे गेहूं, चावल,आटा व दाल दान कर सकते है ।

शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि आज सतीश बंसल की ओर से 750 किलो आटा,150 किलो चावल,150 किलो दाले,150 किलो नमक,150 किलो शक्कर, 75 किलो तेल, 30-30 किलो लाल मिर्च, धनिया पाउडर,15 किलो हल्दी, 10 किलो राई,15 किलो चाय पती" देना दान एक मुट्ठी अनाज" प्रक्लप  के अंतर्गत दान किय गया । शाखा द्वारा कल आजाद नगर, नागेश्वर कोलोनी, कोटड़ा आदि क्षेत्र मे अनाज वितरण किया जायेगा । आज के सेवा कार्य मे सुनील गोयल, सुशील गोयल, राजेंद्र प्रसाद मंगल, अशोक गर्ग, सुधीर गुप्ता, राहुल जैन, विनय मंगल आदि शाखा सदस्य कि सहभागिता रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ