अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मंडल ने ट्रेनों के संचालन के महत्वपूर्ण घटक “समयपालन” (punctuality) में अप्रैल–मई माह में 99.42 % का आंकड़ा छूकर पूरे देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | इस प्रकार अजमेर मंडल पूरे देश में रेलगाड़ियों के संचालन में सबसे अधिक रेलगाड़ियों को उनके समयानुसार चलाकर नंबर वन पर रहा है। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनन्द प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के कुशल नेतृत्व में अजमेर मंडल ने जहां के पी आई रेंकिंग में भी पिछले कई माह में टॉप रेंकिंग हासिल की है वहीँ अब समयपालन (पन्चुअलिटी) में भी 99.42% समयपालन प्राप्त करके देश के सभी जोन व 68 मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह सहित उन सभी मंडल अधिकारियों तथा रेलकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है जिनके परिश्रम व कार्यकुशलता के फलस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हो पाई । उन्होंने मंडल अधिकारिओं व कर्मचारिओं को शत प्रतिशत समयपालन के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा की श्रेष्ठ समयपालन (पन्चुअलिटी) से उस रेल मंडल की कार्यकुशलता का आंकलन होता है | यार्डो की कार्यकुशलता सुधरती है, लाइन क्षमता का सही उपयोग होता है। गाड़ियों को सही समय पर संचालन करने से यात्री और व्यापारियों में रेलवे की साख अच्छी बनती है और रेल को आर्थिक लाभ भी मिलता है।
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा रेलवे के आन्तरिक संचार माध्यमों व सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से विशेष रूप से समयपालन (पन्चुअलिटी) की मोनिटरिंग की जाती है| उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारिओं व कर्मचारिओं की निर्देश दिए गए कि संरक्षा और यात्री सुरक्षा के साथ-साथ समयपालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में डिवीजनल कंट्रोल टीम चौबीसों घंटे चलने वाली प्रत्येक ट्रेन की निगरानी करती है। यह उल्लेखनीय है कि टीम के प्रयास के कारण अजमेर मंडल पर तकनिकी बाधाओं में अत्यधिक कमी आई है | इसी का परिणाम है कि भारतीय रेल में समयपालन में अजमेर मंडल अव्वल रहा।
0 टिप्पणियाँ