Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना गाइडलाईन की पालना करवाने के लिए इंसीडेंड कमाण्डर्स ने की विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाईन की पालना करवाने के लिए इंसीडेंड कमाण्डर्स ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की।

जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि धोला भाटा स्थित कृष्णा टेलिकॉम को कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन पाए जाने पर सीज किया गया। क्षेत्र में दो व्यक्तियों पर कार्यवाही कर एक हजार रूपए के चालान काटे गए। नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्ण ने बताया कि क्षेत्र में 7 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 700 रूपए वसूले गए। पीली खान क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को समझाइश कर टीके लगवाए गए। नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर के दल ने 12 व्यक्तियों से 1200 रूपए, सहायक निदेशक लोक सेवाएं देविका तोमर के दल ने 10 व्यक्तियों से 4500 रूपए, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमंत स्वरूप माथुर के दल ने 12 व्यक्तियों से 1200 रूपए तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन के दल ने 3 व्यक्तियों से 300 रूपए कोरोना गाइडलाईन की अवहेलना करने पर वसूले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ