Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : इंसीडेन्ट कमाण्डर्स ने कराया टीकाकरण



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए नियुक्त इंसीडेन्ट कमाण्डर्स ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर टीकाकरण करवाया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। दस अथवा इससे अधिक व्यक्तियों के द्वारा एक साथ टीकाकरण कराने पर उनके निकटतम सुविधाजनक स्थान पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ बीएलओ, सुपरवाईजर एवं प्रभारी के द्वारा क्षेत्र में आमजन को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। शुक्रवार को कोटडा स्थित रावतों का मोहल्ला बंजारा बस्ती में टीकाकरण करवाया गया। गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर क्षेत्र में 4 व्यक्तियों से 2800 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार मास्क नहीं पहनने पर 2 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उनसे एक-एक हजार रूपये वसूले गए।

अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त सुनीता यादव ने बताया कि अजुर्नलाल सेठी नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर पायल मोबाईल एवं साजन मोबाईल को सीज किया गया। साथ ही 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 500 रूपये वसूले गए। जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा तथा नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव के दलों ने कार्यवाही कर 8 व्यक्तियों से 800 रूपये वसूले। सहायक निदेशक लोक सेवाएं देविका तोमर के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को 1352 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ