Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम का विशेष अभियान, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 30 तक बदले जाएंगे डिफेक्टिव मीटर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बंद एवं खराब मीटरों को बदला जाएगा। इसके लिए अजमेर डिस्कॉम के सभी अधीक्षण अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान की निगरानी नियमित रूप से उपखंडवार एमडी मॉनिटरिंग सेल द्वारा की जाएगी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम चेयरमैन के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बन्द एवं खराब मीटर को 30 जून तक बदलने के लिए सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए है। सभी बन्द एवं खराब मीटरों को जांच कर बदला जाएगा। जांच के दौरान कोई मीटर अगर सही पाया जाता है तो उसे प्रमाणित कर बिलिंग सिस्टम में इंद्राज कर वापिस सिस्टम में लाया जाएगा। उतारे गए खराब मीटर की एमआरआई द्वारा जांच कर अंतिम रीडिंग लेकर बिलिंग करने के निर्देश दिए गए है।

भाटी ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत सर्वप्रथम सिंगल फेज (ग्रामीण) के ऎसे मीटर जो 6 माह के अधिक समय से खराब या बन्द पड़े है उन्हें शीघ्र बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त सिंगल फेज (शहरी), थ्री फेज (गैर कृषि), कृषि कनेक्शन के खराब व बन्द मीटरों को भी बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि बन्द व खराब मीटर के कारण औसत बिलिंग की जाती है जिससे उपभोक्ता एवं निगम दोनों को ही परेशानी होती है। खराब एवं बन्द मीटर बदले जाने पर उपभोक्ता को औसत बिलिंग से निजात मिलेगी एवं निगम को वास्तविक उपभोग के आधार पर राजस्व प्राप्त होगा।

डिस्कॉम में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 9 जून को

अजमेर विद्युत वितरण निगम के 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुधवार 9 जून को दोपहर 12 बजे डिस्कॉम प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बैठक में डिस्कॉम के तहत आने वाले 12 वृत्तों के वरिष्ठ अधिकारीगण भाग लेंगे।

बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ