Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले डीलर के विरूद्ध की कार्यवाही

<

अजमेर : फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले डीलर के विरूद्ध की कार्यवाही


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राशन डीलर द्वारा फर्जी तरीके से बोगस राशन कार्ड बनाकर गेंहू, चीनी, केरोसीन एवं दाल का गबन करने पर संबंधित डीलर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि उचित मूल्य दूकानदार परमेश्वर खिंची पहाड़गंज द्वारा बोगस राशन कार्ड बनाकर 5640 किलोग्राम गेहूं, 31 किलोग्राम चीनी, 47.5 लीटर केरोसीन तथा 26 किलोग्राम दाल का गबन किया गया। इस प्रकार राशन डीलर परमेश्वर खिंची का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है। राशन डीलर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन द्वारा निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार के दोहरे राशन कार्ड जारी होने एवं उन पर राशन उठाव की संपूर्ण जिले में जांच करवाई जाए। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त समस्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्हाेंने बताया कि स्थानीय उपभोक्ता सावित्री एवम् शांति देवी निवासी भगवानगंज द्वारा शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग नवीन जैन को शिकायत प्रस्तुत की गई थी। इसके अनुसार उचित मूल्य दुकानदार परमेश्वर खिंची पहाड़गंज द्वारा सावित्री के नाम से बोगस कार्डों के माध्यम से फर्जी तरीके से राशन सामग्री का वितरण दर्शाया जा रहा है। इसकी प्रवर्तन निरीक्षक राहुल भावरिया द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि सावित्री देवी के नाम से अंत्योदय अन्न योजना के चार बोगस कार्ड जारी हो रखे है। इनसे राशन डीलर द्वारा फर्जी आधार सीडिंग कर प्रतिमाह राशन सामग्री का वितरण दर्शाया जा रहा है। उपभोक्ता के पास स्वंय का केवल एक ही राशन कार्ड पाया गया। इससे उपभोक्ता अन्य दुकान से राशन प्राप्त कर रहा था।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य उपभोक्ता शांति देवी के राशन कार्ड पर भी राशन डीलर परमेश्वर खिंची द्वारा एक मार्च 2018 से 4 फरवरी 2020 तक फर्जी आधार सीडिंग कर राशन सामग्री का फर्जी तरीके से वितरण दर्शाया गया था। जांच में पाया गया कि राशन डीलर द्वारा पिछले तीन वर्ष से इन दोनों उपभोक्ताओं के नाम से फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर गलत आधार सीडिंग कर कुल 5640 किलोग्राम गेहूं, 31 किलोग्राम चीनी, 47.5 लीटर केरोसीन तथा 26 किलोग्राम दाल का गबन किया गया है। गबन प्रमाणित होने पर राशन डीलर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ