अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना काल के बिजली बिल माफ़ी, बिजली की दरें कम करने व प्रदेश में प्रति माह 200 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी अजमेर ने महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक के नेतृत्व में पड़ाव क्षेत्र "आप चली बाज़ार अभियान" के तहत व्यापारियों से संपर्क कर वार्तालाप किया व पोस्टकार्ड हस्ताक्षर करवाए।
अभियान के दौरान दुकानदारों ने लॉकडाउन के समय में आए बढ़े हुए बिजली के बिल पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिखाएं और कहां करोना जैसी भयंकर बीमारी के दौरान जहां लॉकडाउन के समय में हमारी दुकानें बंद पड़ी थी। उस समय में भी हर महीने की तरह पिछले महीने से बढ़ा हुआ बिल आया। जिसमें तो लॉकडाउन के समय में बिजली का बिल्कुल भी उपयोग नहीं हुआ। और जो बिजली विभाग ने एवरेज बिल भेजा है बिना यूनिट लिए उसकी जांच होनी चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए । साथ ही दुकानदारों ने आम आदमी पार्टी के संवेदनशील प्रयास की प्रशंसा की व आगे होकर उक्त अभियान में अपना योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ