अजमेर (AJMER MUSKAN)| दिल्ली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई हंसपाल सिंह चौहान का एसआई में प्रमोशन होने पर रवानगी से पूर्व चौकी स्टाफ, गंज थाना स्टाफ व धानमंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें माला साफ व शाल श्रीफल व उपहार भेंटकर विदाई दी। धानमंडी दिल्ली गेट व्यापारिक संघ के अध्यक्ष दिलीप टोपीवाला ने कहा कि चौहान का व्यवहार मिलनसार है। गौरव सिंह भाटी ने कहा की चौहान हमेशा जनप्रिय अधिकारी रहे है।
इस अवसर पर हैड कांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा, हैड कांस्टेबल सीताराम, हैड कांस्टेबल आरिफ खान, हैड कांस्टेबल श्रीकिशन, हैड कांस्टेबल अनिल, हैड कांस्टेबल भागचंद, कांस्टेबल मुकेश चौधरी, कांस्टेबल नाथूराम, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल सुमन, जय प्रकाश सोनी, स्टाफ के लोग और दिल्ली गेट धानमंडी व्यापारिक संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहनदास सोनी सहित गणमान्य लोगो ने विदाई समारोह मे भाग लेकर चौहान के मिलनसार व्यवहार की सहराना करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ