अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों के लिए उपचाररत चिकित्सालयों में बुधवार को 435 ऑक्सीजन बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। जेएलएन चिकित्सालय से 24 मरीज डिस्चार्ज हुए। चिकित्सालय में सभी आईसीयू बैड पर मरीज भर्ती है। 11 नए वेंटीलेटर कोविड मरीजों के लिए खरीदे गए।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि 11 नए वेंटीलेटर कोविड के लिए खरीदे गए है, इन्हें काम में लेना शुरू कर दिया है। इन्हें मिलाकर 91 वेंटीलेटर कोविड मरीजों के काम आ रहे हैं। पिछले 7 दिनों में नियमित भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। आईएलआई ओपीडी में भी मरीजों की आवक कम है। खाली बैड की वजह से कुछ वार्ड जहां मरीज नहीं हैं। वहां पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार दवाई का स्प्रे एवं साफ-सफाई कराई जा रही है। चिकित्सालय में नर्सिंग एरिया, वार्ड तथा विशेष तौर पर शौचालयों की अच्छे से सफाई करा कर उनका उचित रखरखाव किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर तीन कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जेएलएन चिकित्सालय में 264 तथा सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में एक मरीज भर्ती है। सैटेलाईट चिकित्सालय एवं पंचशील सीएचसी पर शाम तक कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। जेएलएन चिकित्सालय में 336, सैटेलाईट चिकित्सालय में 49 तथा पंचशील सीएचसी में सभी 50 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। आज जेएलएन चिकित्सालय से 24 मरीज डिस्चार्ज हुए। बुधवार को तीनों कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालयों की कोविड ओपीडी में 110 मरीजों को आवश्यक उपचार के लिए परामर्श प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के अब तक कुल 43 मरीज भर्ती किए जा चुके है। इनमें से 23 मरीज म्यूकोर माइकोसिस जांच में पोजीटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी की जा चुकी है। म्यूकोर माइकोसिस का पूर्ण उपचार चिकित्सालय में किया जा रहा है। म्यूकोर माइकोसिस के मरीजों के काम आने वाली दवाईयां एवं जांच मुफ्त है।
0 टिप्पणियाँ