Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंद परिवारों को 151 आटे के पैकेट किए वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पहाड़गंज जटिया कॉलोनी अजमेर में गंगा सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को आटे के पैकेट वितरित किए गए।

गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया की जिस परिवार को सरकार व प्रशासन से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हो रही है, यां किसी परिवार का राशन कार्ड बंद होने के कारण गेहूं प्राप्त नहीं हो रहा है, उन्हीं परिवार को गंगा सेवा समिति की ओर से 151 आटे के पैकेट वितरित किए गए। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड 21 की पार्षद किरण और गंगा सेवा समिति के सदस्य राजू सुबलानीय, राकेश, जितेंद्र, घनश्याम, खत्री, दयाल दास सिंगारिया, जीतू तुंगारिया, कन्नू कुड़िया, बंसी बोरा, शांति दायमा, ललित शेरा अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ