Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : अजमेर में होम डिलीवरी करेंगे दुकानदार

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और बाजारों में भीड़ रोकने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने शटर बंद रख कर सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से ही बिक्री करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित
ने बताया कि जिला प्रशासन और शहर के महत्वपूर्ण बाजारों के व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण के समय में बाजारों में भीड़ को कम करने तथा आमजन की सुरक्षा के लिए व्यापारियों एवं उनकी एसोसिएशन ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि शहर के पड़ाव, अनाज मण्डी, केसरगंज, सीताराम बाजार, मदनगोपाल मार्ग, संजय मार्केट, डिग्गी बाजार, एवं अन्य बाजार किराणा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। दुकानदार फोन या ऑनलाइन डिमांड पर अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी करेंगे। प्रशासन की ओर से इन दुकानों के डिलीवरी बॉय को आवागमन के लिए पास दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ