अजमेर (AJMER MUSKAN)। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा लॉकडाउन में आज जरुरदमन्द 21 परिवारों को राशन सामग्री भेंट की।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की आज संस्था कार्यालय पर किसी का फ़ोन आया और उसने 21 रिक्शा चालकों हेतु राशन सामग्री का आग्रह किया जिस पर सभी संस्था सदस्यों ने उनकी मदद करने का आश्वाशन दिया और संस्था द्वारा उन जरूरमंद परिवारों की पहचान छुपाते हुए उन्हें आज राशन सामग्री भेंट की गई।
कोषाध्यक्ष जय गोयल ने बताया की प्रत्येक राशन सामग्री में 10 किलो आटा, 02 किलो मूंगफली का तेल, 02 किलो चावल, नमक, 02 किलो दाल, मिर्ची, चाय पत्ती शक़्कर सहित आदि शामिल थे।
इसी के साथ संस्था द्वारा पिछले 25 दिनों से गौ माता के भोजन हेतु जारी मुहीम में आज अजयनगर, रामगंज, हज़ारी बाग़, कैसर गंज, पड़ाव, मदारगेट एवं कांजी हाउस गौशाला में 300 से अधिक गौ माता को हरा चारा खिलाया।
राशन सामग्री में जय गोयल, राहुल गोयल, विनोद बंसल, शिव शंकर अग्रवाल, यतीश अग्रवाल, मनीष गढ़वाल, नौरत बंसल, देवेंद्र गुप्ता, मनीष गोयल सहित सभी संस्था सदस्यों का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ