अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन द्वारा आज बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंजली शर्मा के सानिध्य में बाल सुधार गृह में 250 मास्क वितरित किए।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार आज सुभाष नगर स्थित बाल कल्याण समिति में बाल समप्रेषण गृह बालिका सुधार गृह एवं बाल सुधार गृह में मास्क वितरित किए ।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति राजस्थान सरकार अजमेर के सदस्य राजलक्ष्मी करारियां, तबस्सुम बानो, अरविंद मीणा, एडवोकेट के सी जोनवाल, पार्षद प्रत्याशी जय श्री शर्मा, आनंद भडाना ने सोशल डिस्टेंस मेनटेन करते हुए मास्क वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ