Ticker

6/recent/ticker-posts

covid-19 : वैक्सीनेशन शिविर में 250 लोगों ने वैक्सीन लगवाई


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
प्रथम पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित श्री अग्रसेन भवन प्रांगण में शनिवार को वार्ड नं. 23 में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें स्थानीय निवासीयों ने बड़े उत्साह से वैक्सीन लगवाई। 

कैम्प में मैडिकल टीम के सहयोग से 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मेडिकल टीम के पीएचएम जीतेश सैनी, जीएनएम राधाकिशन, एएनएम निर्मला, कोमल, बास्तु, ममता, नीतु, का सहयोग सराहनीय था। कैम्प में पार्षद सुनिल संभवानी, बीएलओ अभिषेक माथुर, राकेश गोयल, राजेश पारिक व राजकुमार,आनन्द जी, स्वास्थ्य मित्र चन्द्रप्रकाश गमनानी, ने सहयोग किया।

स्थानीय निवासीयों ने मैडिकल टीम व कैम्प में सभी सहयोगीयों का धन्यावाद कर आभार व्यक्त किया।

इस शिविर में रमेश खटवानी, ललित पारवानी, संजय चंदीरामानी, राजु संभवानी, घनश्याम ओझा, किशन लढ्ढा, पायल जानयानी,अनिल (ईन्दु) शर्मा, नारायण खटवानी, सोमेन्द्र माथुर, हेमंत जानयानी, अनिस सोलंकी, राकेश शर्मा, जब्बर सिहं, प्रदीप गोयल, रेखा शर्मा, अजय खीची बीएलओ, दमयंती बीएलओ, मनोज थानवी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ