Ticker

6/recent/ticker-posts

Corona vaccination : विशेष योग्यजनों का हुआ टीकाकरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को एक सौ विशेष योग्यजनों का टीकाकरण किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थानों के टीकाकरण का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के कम्यूनिटी बेस्ड कार्यक्रम के तहत सेंट स्टीफन स्कूल पंचशील में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के एक सौ विशेष योग्यजनों का टीकाकरण किया गया। इन्हें टीके की प्रथम खुराक दी गई। इससे पूर्व भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़ी संस्थाओं के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। विभाग के नारी निकेतन में आवासित महिलाओं एवं अपना घर द्वारा संचालित अनुदानित मानसिक विमंदित गृह लोहागल के 70 आवासियों का टीकाकरण पूर्व में करवाया जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ