Ticker

6/recent/ticker-posts

Corona vaccination : 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए गाइडलाईन निर्धारित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए गाइडलाइन निर्धारित की गई है। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के सोनी
ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों के कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार टीकाकरण किया जा सकेगा। ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग कराने पर भी टीकाकरण के लिए व्यक्ति अनुपस्थित रह जाता है। ऎसी स्थिति में टीकाकरण केन्द्र के लिए जारी वैक्सीन अनुपयोगी हो सकती है। इससे बचने के लिए इस वर्ग के अन्य उपस्थित लाभार्थियों का ऑन द स्पॉट पंजीयन कर वैक्सीन की डोज लगाई जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के पास इंटरनेट सेवा, स्मार्ट फोन अथवा मोबाइल फोन नहीं होने की स्थिति में भी उसे टीकाकरण से वंचित नहीं रखा जाएगा।  इन्हें पंजीकरण में सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रकार के व्यक्तियों के लिए ऑन द स्पॉट पंजीयन की सुविधा कोविन में लागू की गई है। वर्तमान में यह सुविधा केवल राजकीय टीकाकरण सत्र स्थलों पर ही लागू होगी। निजी टीकाकरण सत्र स्थलों को अपनी टीकाकरण समय सारणी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रदर्शित करनी होगी।

उन्होंने बताया कि ऑन द स्पॉट पंजीकरण कराने वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित टीकाकरण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑन द स्पॉट पंजीयन की सुविधाएं एक ही टीकाकरण सत्र स्थल पर उपलब्ध नहीं करवायी जाएगी। इस संबंध में एकान्तर दिवस के अनुसार कार्य योजना बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ