Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ समाजसेवी भगवान कलवानी की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई पुष्पांजलि


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज के भामाशाह एवं कई संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी रहे भामाशाह भगवान कलवानी की प्रथम पुण्यतिथि पर पहली पुलिया स्थित सिंधु सेवा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ उनकी मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी तथा महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने उनकी जीवनी पर उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान कलवानी जो कि न केवल भारत मे ही नही विदेशों में भी उनकी पहचान थी, अपनी मीठी बोली से हर किसी को अपना बना देते थे, वे विभिन्न समाज संगठनों से जुड़े हुए थे उनकी सेवाओं की जितनी तारीफ की जाए कम है। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर 325 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। 

इन्होंने भी दी पुष्पांजलि

इस अवसर पर महेश खेतानी, भरत आवतानी, अपली तोलानी,  जय कृपलानी, सुशील चेलानी, भरत पहलवानी, विजय नारवाणी, प्रकाश बुलचंदानी, पंकज नारवानी, घनशयाम आसवानी, कैलाश चंद्र, मनोज पंजाबी, लक्ष्मण साहनी, शंकर तेजवानी, मोहित केसवानी व वार्ड प्रभारियों ने पुष्पांजली अर्पित की।

ऑनलाइन श्रद्धांजलि

दुबई में कारोबार से संभाल रहे उनके पुत्र हेमंत कलवानी, किशोर कलवानी तथा धर्मपत्नी मीरा देवी ने भी ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी इसके अलावा समाजसेवी पीतांबर होतचंदानी, दीपक  होतचंदानी सहित कई लोगों ने कलवानी को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ