प्रांतीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के आव्हान पर शुक्रवार को अभावग्रस्त लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि क्लब सदस्य लायन शशि विनय गुप्ता के सहयोग से वैशालीनगर स्थित कच्ची बस्ती के आर्थिक रूप से कमजोर 12 महिलाओं को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । वैश्विक महामारी कोरोना मे जिनके पास फिलहाल रोजगार नही है, ऐसी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को घर गृहस्थी में रोजमर्रा काम आने वाली खाद्य सामग्री दी गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इसी तरह लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की ओर से कोटड़ा पसन्दनगर स्थित कच्ची बस्ती के निवासियों को 150 भोजन के पैकेट क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ल, लायन नवरत्न सोनी एवम लायन वीना उप्पल की ओर से वितरित किये गए ।
इस अवसर पर रियाज़ अहमद मंसूरी , लायन अब्दुल फरीद, प्रतिभा सहित अन्य ने सेवाएं दी । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा विभिन्न स्थानों पर राजीव कॉलोनी, धोलाभाटा स्थित स्लम एरिया में अनेक जरूरतमंद व्यक्तियों को रसद सामग्री क्लब अध्यक्ष शेलैश बंसल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशु बंसल, अभिलाषा विश्नोई, सचिव ममता विश्नोई के सहयोग से वितरित की गई । लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताता की सेवा कार्य के तहत क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अरुणा माथुर द्वारा राशन सामग्री प्रदान की गई । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन अशोक जैन, डॉ पूजा माथुर भी मौजूद थी ।
0 टिप्पणियाँ