Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व तम्बाकु निषेध दिवस : जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से होगा संवाद


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व तंबाकु निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल सेन्सेटाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों एव ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कोरोना महामारी एंव तम्बाकु सेवन केे अंतर्सम्बन्ध के विषय पर वर्चुअल सम्बोधन से सेन्सिटाइजेशन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर दोपहर 12.15 बजे से वर्चुअल कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के अधिकारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाग लेंगे। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कमिट टू क्विट की थीम निर्धारित की गयी है। इसमें जिला कलक्टर, सीईओ जिला परिषद्, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर पालिका, सीएमएचओ, पीएमओ, पीआरओ, सीडीपीओ, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास एवं समस्त नर्सिंग अधीक्षकों द्वारा भाग लिया जाएगा। ब्लॉक स्तर से ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, ब्लॉक आशा फेसिलिटेटर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, एएनएम, वीएचएसएनसी के सदस्य, पंच, सरपंच, नगरपालिका के वार्ड पार्षद एवं सदस्यगण आदि जुड़ेंगे।

आमजन के लिए कार्यक्रम की ब्रॉडकास्टिंग फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan एवं यूट्यूब चैनल के लिंक https://www.youtube.com/user/GehlotAshok  पर उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ