Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड नो तंबाकू डे : सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में वेबिनार आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सेंट विल्फ्रेड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के द्वारा सोमवार को “वर्ल्ड नो तंबाकू डे” के मौके तंबाकू उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में प्रमुख वक्ता के रूप में जी डी बड़ाया हॉस्पिटल, गेगल के सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रदीप कुमार जैन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। डॉ. प्रदीप द्वारा तम्बाकू सेवन के सामान्य से लेकर अति भयावह दुष्प्रभावों के साथ, किस तरह तम्बाकू सेवन को छोड़ा जाए व तम्बाकू निषेध दिवस मानाने के उद्देश्य जैसे विषयों पर चर्चा की। 

सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बड़ाया द्वारा इस समाजोपयोगी और जनचेतना के विषय पर वेबिनार आयोजित करने के लिए कॉलेज व जी डी बड़ाया हॉस्पिटल स्टाफ को बधाई दी, और आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आव्हान किया। 

वेबीनार में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा, सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल ओ पी गुप्ता, जी डी बड़ाया हॉस्पिटल के अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार सारस्वत, नर्सिंग अधीक्षक नीतू , डीन अभिनव कश्यप, कन्वीनर मीनाक्षी कश्यप सहित सेंट विल्फ्रेड ग्रुप ऑफ कॉलेज, अजमेर के स्टाफ और स्टूडेंट्स के अतिरिक्त जनसामान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मिस हिना द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ