अजमेर (AJMER MUSKAN)। देवनानी ने सोमवार को पुष्कर रोड और वैशाली नगर आंतेड़ स्थित मुक्तिधाम में एक-एक डम्पर सूखी व पतली लकड़ियां उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रोजाना कई लोगों का असमय निधन हो रहा है। ऐसे में टालों में मोटी लकड़ियां तो हैं, लेकिन पतली लकड़ियों का अभाव हो गया है। पतली लकड़ियां दाह संस्कार में बहुत ज्यादा सहायक और कारगर होती हैं। यदि जरूरत पड़ी तो मुक्तिधामों में और भी लकड़ियों के डम्पर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि मृतकों का दाह संस्कार अच्छी तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि रोजाना काफी लोगों का असमय निधन हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग कम आंकड़े बताता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मुक्तिधामों पर लकड़ियों की समुचित व्यवस्था कराने की मांग भी की है।
0 टिप्पणियाँ