अजमेर (AJMER MUSKAN)। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमन्त माथुर ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभाएं । उपनिदेशक माथुर जवाहर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में औपचारिक संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का आम जन को सख्ती से पालन करना चाहिए ।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के सहयोग से चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा कोविड 19 संक्रमण काल में फील्ड में कार्य कर रही आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 20 कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर एन 95 मास्क एवं सैनिटाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए। एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमेंट कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को बांटने के लिए 500 उच्च तकनीक से बने धोने योग्य थ्री लेयर कपड़े के मास्क दिए।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय पुरोहित, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल, अशोक बिन्दल, महेश चौहान, मामराज सेन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश महासचिव डॉ, जी एस बुन्देला, डॉ. सतीश शर्मा, कैलाश, कोमल, तुषार सिंह यादव, रोहित चौहान आदि उपस्थित थे.।
0 टिप्पणियाँ