बच्चों ने लिया उत्साह से भाग
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तम्बाकू, धूम्रपान सेवन से शरीर को होने वाले नुकसान से अवगत कराने एवम इन चीजों से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है । बच्चो ने तम्बाकू के सेवन हमारे लिए कितना जानलेवा हो सकता है , इस बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए चित्रकला, नारा लिख कर अपनी प्रतिभा दिखाई ।
कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया गया, जिसमे तम्बाकू सेवन से प्रभाव पर चित्रकला, निबंध एवम स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे काफी संख्या में बच्चो ने भाग लिया । श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
2 टिप्पणियाँ