Ticker

6/recent/ticker-posts

घरों में मनाया वैसाख चंड उत्सव, बाबा की बीज मनाई


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच सभी प्रमुख झूलेलाल मंदिरों में कोई भी आयोजन नहीं हो रहे हैं। इसके कारण सिंधी समाज आज घरों में ही वैसाख चंद्र (चंड) मना रहे हैं। इसी कड़ी में ज्वाला विहार में भगवान झूलेलाल का मासिक जन्मोत्सव मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमित संख्या में बहिराणा साहिब किया गया। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नरेश, दीपक भेरवानी, लक्ष्मण दातवानी, रमेश जैसानी, दीपक मोरदानी आदि भजनों पर झूम उठे। बच्चों में उत्साह दिखा वर्षा, लक्षिता, राशि ने भजनों की प्रस्तुति दी। अंत मे कोरोना मुक्ति की अरदास की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ