Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जून एवं जुलाई में मिलेगा 5 किलो अतिरिक्त गेहूं


4 लाख परिवारों के 15 लाख सदस्यों को मिलेगा लाभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभांवित परिवारों को जून एवं जुलाई माह में प्रति यूनिट 5 किलो अतिरिक्त गेहूं मिलेगा। इससे जिले के 4 लाख परिवारों के 15 लाख सदस्य लाभान्वित होंगे।

जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मई एवं जून माह के लिए 5 किलो प्रति यूनिट अतिरिक्त गेहूं का आवंटन किया गया है। ये अतिरिक्त गेहूं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चिन्हित परिवारों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। मई माह का अतिरिक्त गेहूं जून माह के नियमित गेहूं के साथ वितरित होगा। इस प्रकार जून माह में प्रति यूनिट 10 किलो गेहूं मिलेगा। इसमें 5 किलो जून माह का नियमित गेहूं तथा मई माह का अतिरिक्त 5 किलो गेहूं होगा। इसी प्रकार जून माह का अतिरिक्त गेहूं जुलाई के नियमित गेहूं के साथ वितरित होगा।

उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य योजना के अंतर्गत 4.02 लाख परिवार चिन्हित है। इन परिवारों के 15.90 लाख सदस्य इससे सीधे लाभान्वित होंगे। कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सरकार की यह बड़ी सौगात है। वर्तमान में जून माह के लिए आवंटित गेहूं का उठाव चल रहा है। आगामी 31 मई तक समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ