अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि एक माँ को सम्मान व आदर देने के लिए मातृ दिवस मनाया जाता है । बच्चो में मां के रिश्ते में प्रगाढ़ता बढ़ाने के साथ साथ मातृत्व के महत्व बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिसमे माँ की थीम पर चित्रकला, कविता एवम नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहें अपनी प्रवष्टि मोबाइल 7665705517 पर सांय 4 बजे तक प्रेषित कर सकते है । श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ