अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि तम्बाकू, धूम्रपान सेवन से शरीर को होने वाले नुकसान से अवगत कराने एवम इन चीजों से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है । तम्बाकू के सेवन हमारे लिए कितना जानलेवा हो सकता है, इस बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा, जिसमे तम्बाकू सेवन से प्रभाव पर चित्रकला, निबंध एवम स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहें अपनी प्रवष्टि मोबाइल 7665705517 पर 31 मई को दोपहर 2 बजे तक प्रेषित कर सकते है। श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ