कलेक्टर से मुलाकात कर देवनानी ने की शिकायत
वैक्सीन का प्रोग्राम रोजाना अखबारों में प्रकाशित कराने का दिया सुझाव
ग्रामीण स्तर पर बनाए जाएं कोविड सेंटर, ताकि ग्रामीण नहीं हों परेशान
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर शिकायत की कि अजमेर में वैक्सीन लगवाने के लिए जनता काफी परेशान हो रही है। वर्तमान में रोज सैकड़ों नागरिक विभिन्न डिस्पेंसरियों में वैक्सिन लगवाने हेतु पहुंच रहे है निराश होकर घर लौटेते है विशेषकर जिनकी पहली डोज लग चुकी है वे दूसरी डोज लगवाने हेतु परेशान हो रहे है। उन्होंने वैक्सीन लगाने की व्यवस्था में सुधार करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए, जिन पर कलेक्टर ने सहमति जताते हुए जल्द उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
देवनानी ने जिला प्रशासन और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को रोजाना जितनी वैक्सीन मिल जाती है, उसके आधार पर अगले दिन वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाए। इसमें यह बताया जाए कि अगले दिन कहां-कहां, किन-किन को और कितने-कितने लोगों को वैक्सीन लगेगी। इसमें भी 18 से 44 वर्ष और 45 से 60 वर्ष उम्र के लोगों के आधार पर वर्गीकृत कर प्रोग्राम दिया जाए, जिसमें यह बताया जाए कि किस उम्र सीमा तक के लोगों को किस अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगेगी। इससे वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं हो सकेगी और बुजुर्गों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अभी लोगों को पूर्व में जानकारी नहीं मिल पाने के कारण इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाते हैं। इनमें भी बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण स्तर पर शुरू हों कोविड सेंटर
देवनानी ने कलेक्टर को ग्रामीण स्तर पर भी कोविड सेंटर शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह सेंटर शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अपने ही स्थान पर इलाज मिल सकेगा और उन्हें अपने गांव से दूर अजमेर नेहरू अस्पताल या अन्य सरकारी अस्पतालों में नहीं आना पड़ेगा। इससे इन अस्पतालों में मरीजों का भार भी कम हो सकेगा। कलेक्टर ने इस पर भी विचार कर जल्द उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
0 टिप्पणियाँ