24 X 7 अलर्ट, तीन दिन में 28 हजार समस्याओं का निराकरण
2975 पोल और 391 ट्रांसफार्मर गिरे, रिकॉर्ड समय में किया दुरूस्त
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सर्दी, गर्मी और बारिश में निर्बाध आपूर्ति के लिए कार्यरत अजमेर विद्युत वितरण निगम ने एक बार फिर अपने आपको साबित किया है। चक्रवाती तूफान ताऊ-ते के दौरान डिस्कॉम ने तीन दिन में हाई अलर्ट मोड पर काम कर उपभोक्ताओं की 28 हजार समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान 2975 विद्युत पोल और 391 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। इन्हें भी रिकॉर्ड समय में ठीक कर आपूर्ति सुचारू की गई। डिस्कॉम का फोकस ऑक्सीजन प्लांट और अस्पतालों पर था। कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होने दी गई।
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि ताऊ-ते तूफान के दौरान निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता, ऑक्सीजन प्लांट और अस्पतालों में निर्बाध आपूर्ति था। हम इसमें पूरी तरह सफल रहे। डिस्कॉम क्षेत्र के सभी ऑक्सीजन प्लांटों और अस्पतालों पर आपूर्ति पूरी तरह सामान्य रही।
उन्होंने बताया कि तूफान के चलते तेज बरसात एवं हवाओं से अजमेर डिस्कॉम के कुल 2975 पोल व 391 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। डिस्कॉम के इंजीनियरों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए सभी अस्पतालों, कोविड सेंटरो एवं ऑक्सीजन प्लांटों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में सफल रहे। अजमेर डिस्कॉम की टीम ने तत्परता से काम करते हुए तूफान के कारण आयी 28 हजार शिकायतों का निवारण किया।
भाटी ने बताया कि तूफान के कारण आई तेज बरसात एवं हवाओं से अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में 33 केवी के 24 पोल, 11 केवी के 2035 पोल तथा एलटी के 916 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इनके अतिरिक्त 14 पावर ट्रांसफार्मर एवं 377 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान का असर डिस्कॉम क्षेत्र के 2298 गाँवो व कस्बों में रहा। इसमें से 2170 गाँवो एवं कस्बों की विद्युत आपूर्ति तूफान के बाद तुरंत बहाल कर दी गयी। ताऊ-ते से डिस्कॉम को लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों एवं ऑक्सीजन प्लांटों पर तूफान के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हर जगह अतिरिक्त टीम एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की मौके पर ही तैनाती की गई थी। इसके फलस्वरूप डिस्कॉम इन सभी जगह निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि तूफान के दौरान 28 उपभोक्ताओं के कॉल का रिस्पांस दिया। उपभोक्तओं की शिकायतों का तुरंत निस्तारण नियंत्रण कक्ष के माध्यम से करा दिया गया।
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम की टीम में इस बार तौकते तूफान के दौरान बेहतरीन कार्य किया है। इस बार कोरोना वायरस के चलते डिस्कॉम पर अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर्स एवं ऑक्सीजन प्लांटों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति का अतिरिक्त भार था। डिस्कॉम की टीम ने 24 X 7 कार्य कर अपनी कुशलता से तूफान के बीच भी इन सभी जगह निर्बाध विद्युत आपूर्ति की।
0 टिप्पणियाँ