Ticker

6/recent/ticker-posts

सुख्मनी है सुख का सार मानव को चाहिये नियमित इसका पाठ करें : महंत अशोक गाफिल

हरदयाल दरबार में सुखमनी व जपुजी का अखण्ड पाठ प्रारंभ
एक मई से निरन्तर 13 जून तक जारी रहेगा अखण्ड पाठ                 


अजमेर (AJMER MUSKAN)
शनिवार को ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार में महंत अशोक गाफिल एवं सन्त प्रकाश गाफिल द्वारा सुखमनी साहिब और गुरू ग्रंथ साहिब में जपुजी साहिब के अखण्ड पाठ का शुभारम्भ किया गया। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महन्त अशोक गाफिल द्वारा 01 मई मजदूर दिवस और सिख गुरू तेगबहादुर की 400वीं जयंती के अवसर पर सुख्मनी साहिब का अखण्ड पाठ और जपुजी साहिब का अखण्ड पाठ निरन्तर 13 जून तक जारी रहेगा। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर की ओर से आयोजित अखण्ड पाठ के शुभारम्भ के अवसर पर महंत अशोक गाफिल और संत स्वामी प्रकाश गाफिल ने सबसे अनुरोध किया है कि कोरोना काल में अपने-अपने निवास पर रहकर अपनी-अपनी सुविधानुसार नियमित रूप से नित सुखमनी साहिब के एक एक पाठ का श्रवण करना मानव के लिए लाभदायक है। इससे पूर्व बाबा हरदयाल दरबार में प्रातः काल गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ नित नेम आसा-की-वार और अरदास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, दरबार के नारी भोजवानी, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, जयकिशन वतवानी, कमल लालवानी सहित अन्य ने प्रतिदिन सुखमनी का पाठ अपने निवास पर करने की अपील की है। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ